मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सिवनी जिले में भी लगातार हो रही तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है।
इस स्थिति को देखते हुए, सिवनी कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी संस्कृति जैन ने आज 23 जुलाई 2024 को जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित कर दिया है।
यह निर्णय अतिवर्षा और बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। मौसम विभाग ने भी सिवनी सहित कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पिछले 24 घंटों से जिले में रुक-रुककर बारिश हो रही है। इस बारिश के कारण कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है। प्रशासन ने लोगों को नदियों और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की चेतावनी दी है।
