SECL खदान हादसा : तेज बहाव में बहे 4 अधिकारी, 1 की मौत

कोरबा में शनिवार को हुई भारी बारिश के कारण SECL की कुसमुंडा खदान में एक बड़ा हादसा हो गया। गोदावरी ब्लॉक में अचानक आए तेज बहाव में चार अधिकारी फंस गए। इनमें से तीन ने तैरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन एक अधिकारी बह गया। रविवार सुबह एचडीआरएफ की टीम ने उस अधिकारी का शव बरामद किया।

जानकारी के अनुसार, लगातार बारिश के चलते खदान में जलभराव हो गया था। इस स्थिति का निरीक्षण करने के लिए चार अधिकारी नीचे उतरे थे। तभी अचानक आए तेज बहाव में वे फंस गए। तीन अधिकारियों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई, लेकिन एक अधिकारी बह गया और उसकी तलाश की जा रही थी। आखिरकार, रविवार सुबह उसका शव मिला।

You May Also Like

More From Author