भू-विस्थापित महिलाओं का अर्धनग्न प्रदर्शन, रोजगार की मांग को लेकर SECL मुख्यालय में हंगामा

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र स्थित एसईसीएल मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में मंगलवार को एक अनोखा और तीव्र प्रदर्शन देखने को मिला। अपनी जमीन अधिग्रहण के बदले रोजगार की मांग को लेकर बड़ी संख्या में भू-विस्थापित महिलाओं ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आरोप लगाया कि एसईसीएल ने वर्षों पहले उनकी जमीन अधिग्रहित कर ली थी, लेकिन अब तक उन्हें कंपनी में रोजगार नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर वे कई बार खदान क्षेत्र में प्रदर्शन और हड़ताल कर चुकी हैं, लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही मिली। इतना ही नहीं, पिछले आंदोलनों में कंपनी प्रबंधन ने करीब 20-25 लोगों को—including महिलाएं और बच्चे—जेल भेजवा दिया था

You May Also Like

More From Author