14 ट्रेनों को किया गया नियमित, किराया हुआ सस्ता

रायपुर। छोटे स्टेशनों पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने 14 पैसेंजर ट्रेनों को नियमित कर दिया है। अब इन ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को स्पेशल किराया नहीं देना पड़ेगा। कोरोना महामारी के बाद से इन ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाया जा रहा था, जिससे यात्रियों को अधिक किराया चुकाना पड़ता था।

कोरोना महामारी के बाद का सफर

2020 में कोरोना महामारी के कारण रेलवे ने सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया था। हालात सुधरने पर ट्रेनों को स्पेशल के रूप में चलाया गया। हालांकि, महामारी समाप्त होने के बावजूद SECR की ये 14 ट्रेनें स्पेशल बनकर चल रही थीं। इसके चलते यात्रियों और जनप्रतिनिधियों ने इन्हें नियमित करने की मांग की।

अब यात्रियों को होगा सीधा लाभ

ट्रेनों के नियमित होने से खासकर छोटे स्टेशनों पर सफर करने वाले हजारों यात्रियों को फायदा मिलेगा। उन्हें अब यात्रा के लिए ज्यादा किराया नहीं चुकाना पड़ेगा।

नियमित की गई ट्रेनें

  • 61617 कटनी-चिरमिरी मेमू
  • 51710 मंडला-नैनपुर पैसेंजर
  • 61602 चिरमिरी-कटनी मेमू
  • 51711 नैनपुर-मंडला पैसेंजर
  • 51703 जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर
  • 51712 मंडला-नैनपुर पैसेंजर
  • 51704 नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर
  • 51707 जबलपुर-गोंदिया पैसेंजर
  • 51705 जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर
  • 51708 गोंदिया-जबलपुर पैसेंजर
  • 51706 नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर
  • 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर
  • 51709 नैनपुर-मंडला पैसेंजर
  • 51756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर

You May Also Like

More From Author