छत्तीसगढ़ की दो बेटियों ने मचाया धमाल, नेशनल क्रिकेट एकेडमी में मिला मौका

Raipur : छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीए) की दो खिलाड़ियों सेजल वर्मा और साक्षी शुक्ला ने बीसीसीआई की ओर से आयोजित अंडर-19 वनडे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के अंडर-19 कैम्प में जगह बनाई है। यह कैम्प 19 अप्रैल से 15 मई तक रांची और देहरादून में आयोजित किया जाएगा।

सेजल वर्मा को देहरादून कैम्प के लिए चुना गया है। दाएं हाथ की बल्लेबाज साक्षी शुक्ला को रांची कैम्प में शामिल किया जाएगा।

साक्षी ने 5 मैचों में 13 विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया। वहीं सेजल ने 5 मैचों में 5 पारियों में 163 गेंदों पर 75 रन बनाकर अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाया।

You May Also Like

More From Author