Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

वरिष्ठ नेत्री ने महापौर पद के लिए निर्दलीय नामांकन किया दाखिल, कहा- कांग्रेस में नहीं है कार्यकर्ताओं का सम्मान

मनेंद्रगढ़. छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित होने के बाद पार्टी में बगावत के सुर उठने लगे हैं. महिला कांग्रेस की पूर्व उपाध्यक्ष और चिरमिरी वार्ड क्रमांक 33 की पार्षद बबीता सिंह ने आज महापौर पद के लिए निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है. उन्होंने महापौर पद के टिकिट के लिए दावेदारी की थी, लेकिन चिरमिरी निगम में पार्टी ने डॉ. विनय जायसवाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

बता दें, बबीता सिंह पिछले दो दशक से कांग्रेस में सक्रिय हैं और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की करीबी मानी जाती हैं. उनकी जेठानी स्व. सुभाषिनी सिंह चिरमिरी की पहली महापौर रह चुकी हैं. पिछले चुनाव में भी बबीता महापौर पद की दावेदार थीं, लेकिन तत्कालीन विधायक विनय जायसवाल ने अपनी पत्नी को महापौर बनवा दिया था.

पार्टी द्वारा पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल को टिकट दिए जाने से नाराज बबीता का कहना है कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि चिरमिरी कांग्रेस एक व्यक्ति विशेष के इर्द-गिर्द सीमित हो गई है. पहले विधायक, फिर उनकी पत्नी को महापौर और अब फिर पूर्व विधायक को महापौर का टिकट देना अन्य कार्यकर्ताओं का अपमान है.

बबीता ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने जायसवाल का रास्ता साफ करने के लिए डमी उम्मीदवार खड़ा किया है. उन्होंने भविष्यवाणी की कि 2028 में भी कांग्रेस जायसवाल दंपति को ही विधानसभा प्रत्याशी बनाएगी.

Exit mobile version