Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

सरकारी स्कूल में रहस्यमयी घटनाएं: एक हफ्ते में कई छात्राएं बेहोश, ग्रामीणों में दहशत

अभनपुर। ग्राम कुर्रु स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बीते एक सप्ताह से यहां पढ़ने वाली छात्राएं एक-एक करके बेहोश हो रही हैं, और हैरानी की बात यह है कि इन घटनाओं में अब तक केवल लड़कियां ही शामिल रही हैं।

शनिवार को हालात और गंभीर हो गए, जब एक साथ 6-7 छात्राएं अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ीं और बेहोश हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कुछ छात्राओं का व्यवहार असामान्य था—वे चिल्ला रही थीं और कांप रही थीं। सभी छात्राओं को तुरंत अभनपुर के कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है। फिलहाल, डॉक्टरों और प्रशासन की टीम कारणों की जांच में जुटी हुई है, जबकि अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

Exit mobile version