राजनांदगांव / Shaadi.com : ऑनलाइन विवाह पोर्टल पर भरोसा करने वालों के लिए यह मामला एक बड़ी चेतावनी है। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक युवती से शादी डॉट कॉम पर फेक प्रोफाइल बनाकर 15.72 लाख रुपये की ठगी की गई। नाइजीरियाई मूल के आरोपी जॉनसन सेमुअल ने यूनाइटेड किंगडम में काम करने वाले भारतीय के रूप में खुद को पेश कर युवती को जाल में फंसाया।
कैसे हुई ठगी?
आरोपी ने शादी डॉट कॉम पर “आलोक देशपांडे” नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर खुद को यूके में काम करने वाला बताया। उसने युवती से भारत लौटकर शादी करने की बात कही। 11 जुलाई 2024 को युवती को एक अज्ञात महिला का फोन आया, जिसने दावा किया कि आलोक देशपांडे दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेशी मुद्रा के साथ पकड़े गए हैं और भारतीय मुद्रा में एक्सचेंज के लिए फीस जमा करनी होगी।
कथित आलोक देशपांडे ने इमोशनल ब्लैकमेलिंग करते हुए युवती से 15.72 लाख रुपये विभिन्न खातों में जमा करवाए। पैसे मिलते ही आरोपी ने अपने सभी मोबाइल नंबर बंद कर दिए। ठगी का अहसास होने पर युवती ने डोंगरगांव थाना में शिकायत दर्ज कराई।
राजनांदगांव पुलिस की कार्रवाई
जांच में साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन दिल्ली के तिलक नगर में पाई गई। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में एक संयुक्त टीम ने छापा मारकर आरोपी जॉनसन सेमुअल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी एक भारतीय महिला के साथ मिलकर फर्जी बैंक खातों और सिम कार्ड का उपयोग कर ठगी करता था।
विदेशी नागरिक की अवैध गतिविधियां
जॉनसन सेमुअल 2018 में टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था, जिसकी वैधता 2022 में समाप्त हो गई थी। इसके बावजूद वह अवैध रूप से दिल्ली में रहकर साइबर ठगी को अंजाम दे रहा था। घटना में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य सबूत बरामद किए गए।