Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

सोशल मीडिया पोस्ट पर बवाल: डॉक्टर निलंबित, MCI ने बनाई जांच कमेटी

दुर्ग। श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के यूरोलॉजिस्ट डॉ. शिवेंद्र सिंह तिवारी की सोशल मीडिया पोस्ट ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। पहलगाम हमले के बाद भारत में जारी राजनीतिक बयानबाज़ी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी अब उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है। मामला पीएमओ तक पहुंचने के बाद कॉलेज प्रशासन ने उन्हें 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया है, साथ ही शोकॉज नोटिस भी जारी किया गया है।

डॉ. तिवारी द्वारा सोशल मीडिया ग्रुप में किए गए इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के कुछ वरिष्ठ सदस्यों ने नाराज़गी जताई और कॉलेज रजिस्ट्रार व प्रबंधन से कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने डॉक्टर से मेडिकल एथिक्स कमेटी के जरिए जवाब तलब करने की बात कही थी।

एमसीआई ने बनाई जांच समिति

मामला गंभीर होता देख मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) ने भी हस्तक्षेप किया है। एमसीआई ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन करते हुए कॉलेज प्रबंधन को जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

कॉलेज प्रबंधन ने गुरुवार देर शाम डॉक्टर को निलंबित करने का फैसला लिया और जांच प्रक्रिया शुरू की। सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट ने किस तरह से पेशेवर छवि और मेडिकल आचार संहिता पर असर डाला है, यह मामला उसका बड़ा उदाहरण बनता जा रहा है।

Exit mobile version