Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

‘बंटोगे तो कटोगे’ नारा गलत, हिंदू राष्ट्र पर विचार और धर्मांतरण पर विरोध: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज

shankaracharya swami avimukteshwaranand

shankaracharya swami avimukteshwaranand

रायपुर। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने चुनावी नारे ‘बंटोगे तो कटोगे’ को गलत बताते हुए इसे जनता को डराने का प्रयास करार दिया। राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह नारा 2024 में ही क्यों दिया जा रहा है। क्या इससे पहले हम सुरक्षित नहीं थे? उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसा कहना क्या जनता को धमकाने का संकेत है।

बांग्लादेशी हिंदुओं पर चिंता
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर शंकराचार्य ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि भारत हिंदुओं की मात्रभूमि है। उन्होंने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि ऐसे लोगों को भारत में शरण दी जाए। सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा कुछ हिंदुओं को रोके जाने पर उन्होंने चिंता व्यक्त की और कहा कि उन्हें उचित कानूनी मदद मिलनी चाहिए।

हिंदू राष्ट्र और वर्ण व्यवस्था
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जात-पात को समाप्त करने का आह्वान सही नहीं है। शंकराचार्य ने कहा कि हिंदू धर्म की पहचान वर्ण और आश्रम व्यवस्था से है, और इनके बिना हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना खतरनाक होगी।

धर्मांतरण और बस्तर यात्रा का विरोध
धीरेंद्र शास्त्री की बस्तर यात्रा पर शंकराचार्य ने कहा कि इससे धर्मांतरण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यात्रा न करने की सलाह देते हुए धर्मांतरण के खिलाफ मजबूत कदम उठाने की वकालत की।

राहुल-प्रियंका गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर सवाल
उन्होंने राहुल और प्रियंका गांधी के संबलपुर दौरे को राजनीति चमकाने का प्रयास करार दिया और कहा कि इसकी ठोस वजह पूछी जानी चाहिए।

गौ माता को राज्य माता का दर्जा
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि शिंदे सरकार ने गौ माता को राज्य माता का दर्जा देकर बड़ी जीत हासिल की। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हिचकिचा रहे हैं, जबकि चुनाव करीब है।

भाजपा के प्रदर्शन पर सवाल
बांग्लादेशी हिंदुओं के मुद्दे पर भाजपा के प्रदर्शन को शंकराचार्य ने राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश बताया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश भारत के सहयोग से बना है, और यदि हिंदुओं पर अत्याचार जारी रहे, तो भारत में रह रहे बांग्लादेशियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version