India & World Today | Latest | Breaking News –

शरद पूर्णिमा पर अमलेश्वर महाकाल धाम में शिवामृत महोत्सव, महाआरती व रात्रि जागरण आकर्षण

रायपुर। खारुन तट स्थित श्री महाकाल धाम अमलेश्वर में आगामी शरद पूर्णिमा शिवामृत महोत्सव सोमवार, 06 अक्टूबर 2025 को बड़े ही धूमधाम और भक्तिभाव के साथ आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकाल से सहस्त्र पार्थिव शिवलिंगों के महामहिषेक से होगी। सुबह 9 बजे हवन के साथ पूजन-अभिषेक प्रारंभ होगा और दिनभर विभिन्न धार्मिक आयोजन होते रहेंगे। इस अवसर पर विशेष रूप से रुद्रलिंग निर्माण कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें श्रद्धालु स्वयं रुद्रलिंग बनाकर भगवान महाकाल की कृपा प्राप्त करेंगे।

रुद्राभिषेक सामग्री में पंचामृत, गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा, दूब, चंदन, सफेद पुष्प, नारियल, मौसमी फल, इत्र, धूप-दीपक सहित पूजा सामग्री शामिल है। आयोजकों ने शिवभक्तों से अनुरोध किया है कि शिवलिंग पर हल्दी, कुमकुम, तुलसी पत्र, केतकी और चंपा पुष्प अर्पित न करें तथा अभिषेक हेतु ताम्र, काँसा या मिट्टी के पात्र का ही प्रयोग करें।

विशेष आकर्षण:

इस महोत्सव में प्रदेशभर से श्रद्धालु भक्तों के साथ-साथ फिल्म जगत के सितारे, यूट्यूबर्स, व्लॉगर और ख्यात व्यक्तित्व भी शामिल होकर आयोजन की शोभा बढ़ाएँगे।

स्थान: श्री महाकाल धाम अमलेश्वर, खारुन तट
तिथि: सोमवार, 06 अक्टूबर 2025 (शरद पूर्णिमा)

Exit mobile version