बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में ठगी के दो अलग-अलग मामलों ने सनसनी फैला दी है। कुल मिलाकर 38.5 लाख रुपये की ठगी की गई है। पहला मामला शेयर बाजार में निवेश पर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देने से जुड़ा है, जबकि दूसरा मामला खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर एक महिला से लाखों की ठगी का है। दोनों मामलों में सिविल लाइन थाना पुलिस जांच कर रही है।
शेयर बाजार में पैसे डबल करने का लालच, 16 लोग बने शिकार
शहर में “ट्रेड जेनिक्स” नाम की एक फर्जी कंपनी के डायरेक्टर अनुज मेमन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी एक होटल में सेमिनार कर लोगों को अमेरिकी डॉलर में निवेश करने पर हर दिन 2% रिटर्न और 100 दिन में रकम दोगुनी करने का झांसा देता था। अब तक वह 16 लोगों से कुल ₹30 लाख 40 हजार की ठगी कर चुका है।
सिविल लाइन पुलिस ने सेमिनार के दौरान रेड मारकर अनुज मेमन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसके पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है।
फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर महिला से ₹8.5 लाख की ठगी
एक अन्य मामले में, एक महिला को उसके बच्चों पर पोर्न देखने का फर्जी आरोप लगाकर डराया गया। आरोपी ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और धमकी दी कि बच्चों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है और गिरफ्तारी तय है। डर के मारे महिला ने गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी को अलग-अलग किश्तों में कुल ₹8.5 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं।