Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

महासमुंद सरपंच का अनोखा प्रदर्शन, सड़क पर लुढ़कते हुए पहुंचे नितिन गडकरी के घर

महासमुंद (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक सरपंच ने अपनी गांव में सड़क बनवाने की मांग को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया है। ग्राम पंचायत बंबूरडीह के सरपंच शत्रुघ्न चेलक 2 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए दिल्ली पहुंचे और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आवास तक सड़क पर लुढ़कते हुए पहुंचे।

गांव की बदहाली:

सरपंच का कहना है कि उनके गांव में बारिश के मौसम में जलजमाव की स्थिति हो जाती है, जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि सड़क नहीं होने के कारण गांव में शादी-विवाह जैसे आयोजन भी नहीं हो पाते हैं।

अधिकारियों से गुहार:

सरपंच ने बताया कि उन्होंने इस सड़क के निर्माण के लिए कई बार स्थानीय अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। निराश होकर वे दिल्ली पहुंचे और केंद्रीय मंत्री से मदद मांगने का फैसला किया।

अनोखा प्रदर्शन:

दिल्ली पहुंचकर सरपंच ने नितिन गडकरी के आवास तक सड़क पर लुढ़कते हुए प्रदर्शन किया। हालांकि, मंत्री उस समय घर पर मौजूद नहीं थे।

सरपंच की मांग:

सरपंच ने केंद्रीय मंत्री से 2 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए जल्द से जल्द स्वीकृति देने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके गांव का नाम राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है, जिसके कारण उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

Exit mobile version