पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा, तैयारियां पूरी, यातायात व्यवस्था जारी

रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा छत्तीसगढ़ में एक बार फिर शुरू होने वाली है। यह कथा कांकेर जिले के ग्राम कोकपुर में आयोजित की जाएगी। पंडित मिश्रा 1 से 7 फरवरी तक इस कथा का आयोजन करेंगे, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है।

कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है। आयोजन स्थल पर तीन विशाल डोम सहित पंडाल तैयार कर लिए गए हैं।

रूट चार्ट और पार्किंग व्यवस्था जारी

यातायात पुलिस विभाग ने आयोजन के लिए रूट चार्ट जारी किया है, ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा में कोई परेशानी न हो। 31 जनवरी को दोपहर 2 बजे से भव्य कलश यात्रा कोड़ेजुंगा बाईपास चौक से आयोजन स्थल तक जाएगी। पंडित प्रदीप मिश्रा का आगमन उसी दिन सायं 4 बजे होगा।

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस और यातायात विभाग ने पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की है:

  • भानुप्रतापपुर से आने वाले वाहनों को कन्हारपुरी में पार्क करना होगा।
  • रायपुर से आने वाले वाहनों को माकड़ी चौक से भानुप्रतापपुर मार्ग पर स्थित ग्राम बारदेवरी में पार्क करना होगा।
  • कांकेर और जगदलपुर से आने वाली वाहनों को काड़ेजुंगा चौक से ग्राम मालगांव के पार्किंग स्थल पर भेजा जाएगा।
  • मीडिया के बाइक पार्किंग स्थल ग्राम खमढोड़गी में बनाया गया है।

आयोजन स्थल के पास भण्डारा की व्यवस्था भी की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को भोजन की सुविधा मिल सके।

You May Also Like

More From Author