Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

अपराधियों के हौसले बुलंद, नकली नोट खपाने आए बदमाश ने दुकानदार पर किया हमला

धमतरी: जिले में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं। चोरी, लूट और मारपीट की घटनाएं आम हो गई हैं। हाल ही में रुद्री थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर एटीएम चोरी का मामला सामने आया था, और अब नकली नोट खपाने की कोशिश के दौरान एक दुकानदार पर हमले की घटना ने सनसनी फैला दी है।

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित विनायक ध्रुवंशी, जो आमातालाब रोड पर डेली नीड्स और चंदन आटा चक्की का संचालन करते हैं, के मुताबिक 19 फरवरी को दो युवक नकली नोट देकर सामान खरीदने आए थे। शक होने पर जब उन्होंने युवकों को पकड़ने की कोशिश की, तो वे भाग निकले।

दूसरे दिन फिर लौटे बदमाश

अगले दिन 20 फरवरी को, उनमें से एक युवक फिर दुकान पर आया और 50 रुपये का नकली नोट (जिस पर “चिल्ड्रन बैंक” लिखा था) देकर सामान खरीदने लगा। जब विनायक ने विरोध किया, तो दूसरा युवक भी आ गया और दुकानदार से धक्का-मुक्की कर गले पर चाबी से हमला कर दिया

हमले के बाद आरोपी कार से फरार

दुकानदार के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिससे घबराकर दोनों आरोपी कार से भाग निकले। घटना के तुरंत बाद विनायक ध्रुवंशी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी और सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे

कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है

Exit mobile version