Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Show Cause Notice: कलेक्टर का सख्त रूख, 4 अफसरों को किया शोकॉज नोटिस जारी

Ashutosh Pandey

Ashutosh Pandey

बिलासपुर। Show cause notice: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक अहम खबर सामने आई है, जहां चार पुलिसकर्मियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. बताया जा रहा है कि ये चार कर्मी सीएमएचओ डॉ. राजेश शुक्ला, उपसंचालक कृषि पीडी हथेश्वर, लीड बैंक मैनेजर ओरांव और जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी आशीष दुबे नोटिस जारी किया गया है।

Show cause notice: आपको बता दें कि विकास भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा के दौरान यात्रा शिविरों में शिथिलता बरतने को लेकर कलेक्टर ने इन चारों अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया। इसके साथ ही कलेक्टर ने इन योजनाओं के तहत लगाए गए शिविरों में पहुंचने वाले व्यक्तियों को केंद्र या राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी भी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बाध्य करने के निर्देश दिए हैं.

Show cause notice: उन्होंने मिशन मोड में रहकर व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य करने का अनुरोध किया है। प्रत्येक योजनान्तर्गत संतृप्तता लेबल प्राप्त करने हेतु शेष लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिये गये हैं।

Exit mobile version