Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

श्री सीमेंट सेक्शन में भीषण आग, कंपनी प्रबंधन की लापरवाही

Baloda Bazar : छत्तीसगढ़ के खपराडीह में स्थित श्री सीमेंट के एएफआर सेक्शन में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि काला धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था। हैरानी की बात यह है कि कंपनी प्रबंधन ने इस बड़ी घटना की सूचना तक पुलिस को देना मुनासिब नहीं समझा।

बताया जा रहा है कि कंपनी के अंदर एएफआर सेक्शन में खुले में डंप किए गए कचरे में यह आग लगी, जिससे घना धुंआ फैल गया। फिलहाल, आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।

इस घटना से कंपनी सहित आसपास के गांव में हड़कंप मच गया। आग बुझाने के लिए आसपास के सीमेंट संयंत्रों से दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया।

यह आश्चर्यजनक है कि आगजनी की इतनी बड़ी घटना के बाद भी सीमेंट कंपनी प्रबंधन ने लापरवाही दिखाई। कंपनी के अधिकारियों ने न तो थाने में सूचना दी, और न ही संपर्क करने पर कोई जवाब दे रहे हैं। सुहेला थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी होने से इनकार किया है।

बहरहाल, भीषण गर्मी के बीच डंप में आग लगना सीमेंट कंपनी की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।

Exit mobile version