Shri Ram Charan Paduka: अशोक वाटिका से अयोध्या निकाली जा रही शोभायात्रा, प्रभु राम की चरण पादुका पहुंची रायपुर, जयकारों से गूंजा शहर

रायपुर। Shri Ram Charan Paduka: श्रीलंका के अशोक वाटिका से लेकर अयोध्या तक श्री राम की चरण पादुका शोभायात्रा निकाली जा रही है।भगवान श्रीराम के चरण पादुका को श्रीलंका के अशोक वाटिका से लाया गया है. जो आज राजधानी रायपुर पहुंच गया हैं.आपको बता दें कि,श्रीराम भक्तों का सैलाब चरणपादुका दर्शन के लिए बेताबी से उमड़ पड़ा है. और पूरा शहर श्री राम नाम की जयकारे से गूंज उठा है.

Shri Ram Charan Paduka: छत्तीसगढ़ के बाद यह शोभायात्रा प्रभु श्रीराम के ननिहाल के 300 तीर्थ स्थलों से होते हुए राम वन गमन परिपथ के रास्ते से होते हुए मध्यप्रदेश जाएगी. और 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी, फिर इसे राम मंदिर में स्थापित की जाएगी.

You May Also Like

More From Author