बिलासपुर : सिम्स अस्पताल में पांच माह की गर्भवती महिला का इलाज के दौरान गर्भपात हो गया, जिसके बाद परिजनों ने मेडिकल स्टाफ पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है।
गिरजा साहू, जो कोटा क्षेत्र के करगी खुर्द की रहने वाली हैं, पेट दर्द और ब्लीडिंग की शिकायत पर पहले कोटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती की गई थीं। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बिलासपुर के सिम्स मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
परिजनों का आरोप: गलत इंजेक्शन बना गर्भपात की वजह
गिरजा के परिजनों का कहना है कि सिम्स में इलाज के दौरान गलती से उसे किसी और महिला का इंजेक्शन लगा दिया गया, जिसके कारण गर्भपात हो गया।
घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने सिम्स प्रबंधन से डॉक्टरों की लापरवाही की शिकायत की।
सिम्स प्रबंधन ने जांच का आश्वासन दिया
सिम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. लखन सिंह ने लापरवाही के आरोपों को फिलहाल खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, “मामले की पूरी जांच होगी, और अगर किसी की गलती पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”