Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

सुकमा में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, इनामी नक्सलियों समेत छह गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद

सुकमा। जिले के कोंटा और भेज्जी थाना क्षेत्रों में सक्रिय नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस संयुक्त अभियान में कोंटा एरिया कमेटी से जुड़े छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से दो नक्सलियों पर सरकार ने इनाम भी घोषित कर रखा था।

विधानसभा चुनाव और हत्या की वारदात में थे शामिल

कोंटा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए दो नक्सलियों में से एक पर 2 लाख रुपये और दूसरे पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस के अनुसार, ये दोनों नक्सली वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्र में फायरिंग की वारदात में शामिल थे। इसके अलावा वर्ष 2024 में गंगराजपाड़ गांव के ग्रामीण ताती बुधरा की हत्या में भी इनकी संलिप्तता पाई गई है। इन घटनाओं के चलते इन पर निगरानी रखी जा रही थी।

भेज्जी क्षेत्र से विस्फोटक सामग्री के साथ नक्सली गिरफ्तार

वहीं भेज्जी थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई में पकड़े गए नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है। इससे यह आशंका गहराई है कि ये नक्सली किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में थे। समय रहते इनकी गिरफ्तारी से सुरक्षा बलों ने संभावित हमले को टाल दिया है।

संयुक्त बलों की रणनीतिक सफलता

यह पूरी कार्रवाई कोंटा और भेज्जी पुलिस, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG), तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 218वीं और 219वीं बटालियन के संयुक्त प्रयासों से अंजाम दी गई। इस तरह के समन्वित ऑपरेशन से एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि सुरक्षा बलों की रणनीति कारगर साबित हो रही है और नक्सलियों के मंसूबों को लगातार नाकाम किया जा रहा है।

Exit mobile version