मस्जिद में गूंजा ‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी’ का नारा

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बीच विपक्षी दलों ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए धर्म के नाम पर बांटने का आरोप लगाया है. इस बीच भोपाल की एक मस्जिद में बीजेपी के प्रति जोरदार समर्थन देखने को मिला. प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में नारे भी लगाए गए. इस घटना का एक वीडियो ऑनलाइन प्रकाशित किया गया था, जिसमें दिखाया गया था कि मस्जिद में अबकी बार 400 पार के नारे लगाए गए।

वीडियो जारी कर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा, तुष्टिकरण का राजनीति करने वालों के मुंह पर तमाचा। मस्जिद में गूंजा ‘हर हर मोदी घर घर मोदी नारा’। पीएम मोदी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। भोपाल की अलीगंज मस्जिद में बोहरा समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर के साथ ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा लगाया। इस दौरान बोहरा समाज के प्रतिनिधियों से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी आलोक शर्मा मिले। मोदी है तो मुमकिन है।

बता दें कि भोपाल तीसरे चरण में मुरैना, भिंड ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ समेत बैतूल की संसदीय सीट पर चुनाव होने हैं। शनिवार 20 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र भर चुके प्रत्याशी सोमवार 22 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। तीसरे चरण के लिए 7 में को मतदान होगा सभी चरणों के मतदान की मतगणना मंगलवार 4 जून को होगी।

You May Also Like

More From Author