बीजापुर: नक्सल प्रभावित इलाकों में हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का चलन जारी है। हाल ही में, छत्तीसगढ़ में पांच लाख के इनामी नक्सली सहित पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इन सभी ने राज्य सरकार की ‘नियद नेल्ला नार’ योजना से प्रेरित होकर हिंसा का रास्ता छोड़ने का निर्णय लिया।
सरकारी अधिकारियों के अनुसार, ‘नियद नेल्ला नार’ योजना का उद्देश्य नक्सल प्रभावित युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें समाज की प्रगति में भागीदार बनाना है। योजना के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को रोजगार, शिक्षा और पुनर्वास की सुविधाएं दी जा रही हैं।
राज्य पुलिस ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के इस निर्णय की सराहना करते हुए उन्हें हरसंभव सहायता देने का वादा किया है।