सपेरा बनकर लूटपाट, महिला को बेहोश कर जेवर और नकदी लेकर फरार

Raipur : रायपुर के पास धरसीवां के कपसदा गांव में एक अनोखी लूट की घटना सामने आई है। पीड़िता रमशीला साहू के घर में दो अज्ञात बदमाश सपेरा बनकर आए और पाउडर छिड़ककर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद वे घर में रखे सोने-चांदी के गहने और 48 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।

यह घटना 11 नवंबर को सुबह 11:30 बजे की है, जब रमशीला साहू घर में अकेली थीं। उनके पति, देवर और ससुर काम के सिलसिले में बाहर गए थे, जबकि सास और देवरानी खेत में धान काटने गई थीं। इसी दौरान, काले शर्ट और लुंगी पहने दो व्यक्ति घर के बाहर आए। इनमें से एक व्यक्ति हाथ में साँप की टोकरी लिए हुए था और उन्होंने खुद को सपेरे बताया। उन्होंने चावल मांगे, लेकिन चावल लाने पर उन्होंने इसे नहीं लिया। इसके बजाय, उनमें से एक व्यक्ति रमशीला के पास आकर उनके चेहरे पर पाउडर छिड़क दिया, जिससे वह बेहोश हो गईं।

लगभग 12:15 बजे होश में आने पर, रमशीला ने पाया कि घर में रखा सामान बिखरा पड़ा था और कई अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। उनके और देवरानी के कमरे से चांदी के गहने, जिसमें पायल (5 तोला), करधन (3 तोला), और अन्य कीमती सामान गायब थे। कुल मिलाकर 48,000 रुपये मूल्य के गहने और नकदी चोरी हो चुकी थी।

पीड़िता रमशीला साहू ने धरसीवां थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

You May Also Like

More From Author