राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम में सामाजिक कार्यशाला का आयोजन, फील्ड वर्क के महत्व पर हुआ मंथन

राजिम | शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजिम के समाज कार्य विभाग द्वारा दिनांक 5 मई से 7 मई 2025 तक “सामाजिक कार्य शिक्षा में फील्ड वर्क की भूमिका” विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. चुन्नीलाल शर्मा (प्रोजेक्ट ऑफिसर, कलेक्ट्रेट रायपुर) और विशेष अतिथि के रूप में श्री सौरभ तिवारी (स्टेट कोऑर्डिनेटर, स्टेट लेवल कोऑर्डिनेटिंग एजेंसी रायपुर) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती वंदना और छत्तीसगढ़ राज्य गीत “अरपा पैरी के धार” के साथ हुई।

संस्था प्रमुख डॉ. सविता मिश्रा द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। प्राचार्य ने अपने स्वागत भाषण में समाज कार्य और सामाजिक विज्ञान की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए तुलसीदासजी के श्लोक के माध्यम से परोपकार और व्यवहारिक ज्ञान की महत्ता पर प्रकाश डाला।

डॉ. ग्रीष्मा सिंह ने डॉ. चुन्नीलाल शर्मा का परिचय प्रस्तुत किया। डॉ. शर्मा ने छत्तीसगढ़ी भाषा में “जतर-कतर” कहकर ताली बजाते हुए अपने व्याख्यान की शुरुआत की। उन्होंने अपने व्याख्यान में बताया कि वे 400 से अधिक कार्यक्रमों में व्याख्यान दे चुके हैं और 4000 से अधिक ग्राम पंचायतों का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के दौरान गांवों में जाकर स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु स्वयं मल उठाकर भी उदाहरण प्रस्तुत किया।

डॉ. शर्मा ने छात्रों को जीवन का मूल्यांकन करने, प्रोफेशनल सोशल वर्कर बनने, टेक्नोलॉजी और समाज की समझ विकसित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने करियर काउंसलिंग, आत्मनिर्भरता, सामाजिक पूंजी, मेडिकल व कंप्यूटर साइंस जैसे विषयों पर भी मार्गदर्शन दिया।

द्वितीय सत्र में सौरभ तिवारी ने नशा मुक्ति अभियान पर रायपुर, दुर्ग, सूरजपुर, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और कोरिया जिलों में चल रहे प्रयासों को विस्तार से समझाया।

कार्यक्रम की सफलता में वरिष्ठ प्राध्यापक मोहनलाल वर्मा, डॉ. के.आर. मतावले, डॉ. समीक्षा चंद्राकर, डॉ. राजेश बघेल, डॉ. देवेंद्र देवांगन, डाहरू सोनकर, डॉ. सर्वेश कौशिक पटेल, खोमन साहू, प्रदीप कुमार टंडन, डॉ. अश्विनी कुमार साहू, डॉ. ग्रीष्मा सिंह, नेहा सोनी, निधि बग्गा, मनीष साहू, रजत पांडे, सीमा साहू सहित छात्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. समीक्षा चंद्राकर ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजेश बघेल ने प्रस्तुत किया।
इस कार्यशाला की संयोजक समाज कार्य विभाग की विभागाध्यक्ष सोनम चंद्राकर रहीं।
इस कार्यक्रम में लगभग 100 ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रतिभागियों ने भाग लिया।

You May Also Like

More From Author