रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने महज 200 रुपए नहीं मिलने पर अपनी 70 वर्षीय मां की हथौड़े से हत्या कर दी। वारदात उरला थाना क्षेत्र की है। आरोपी ने अपनी पत्नी पर भी हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रदीप देवांगन, ई-रिक्शा चालक है और वह जर्मन शेफर्ड कुत्ता खरीदना चाहता था। उसके पास पहले से 600 रुपए थे और उसने अपनी मां से 200 रुपए और मांगे। जब मां ने इनकार किया, तो गुस्से में आकर प्रदीप ने बिस्तर पर लेटी मां के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया।
शोर सुनकर उसकी पत्नी बीच-बचाव के लिए पहुंची, लेकिन आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया। इस खौफनाक मंजर को देखकर 15 साल का बेटा घर से भागकर पड़ोसियों के पास पहुंचा और घटना की जानकारी दी। पड़ोसियों की मदद से सास और बहू को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मां की मौत हो गई, वहीं पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।