ICC Women’s T20 World Cup : दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप ( World Cup ) में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। एनेके बोश ( Anneke Bosch ) की नाबाद 74 रनों की शानदार पारी ने दक्षिण अफ्रीका ( South Africa ) को इस ऐतिहासिक जीत तक पहुंचाया। यह पहली बार है जब दक्षिण अफ्रीका ( South Africa ) ने टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को हराया है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ( South Africa ) को ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के खिलाफ लगातार सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
एनेके बोश का धमाकेदार अर्धशतक ( Anneke Bosch’s Half century )
एनेके बोश ( Anneke Bosch ) ने 48 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल थे। उन्होंने केवल 31 गेंदों में अर्धशतक ( Half century ) पूरा किया, जो महिला टी20 विश्व कप ( Women’s T20 World Cup ) में किसी भी अफ्रीकी महिला बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक ( Fastest Half century ) है। कप्तान लौरा वोलवार्ट ( Laura Wolvaardt ) ने भी 42 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी ने मैच का रुख बदल दिया।
ऑस्ट्रेलिया की धीमी शुरुआत और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी का कमाल ( AUS W vs SA W )
ऑस्ट्रेलियाई टीम ( Australia Team ) बल्लेबाजी में संघर्ष करती नजर आई और पांच विकेट पर केवल 134 रन बना सकी। बेथ मूनी ( Beth Mooney ) ने सर्वाधिक 44 रन बनाए, जबकि कप्तान तहलिया मैकग्रा ( Tahlia McGrath ) ने 27 और एलिस पैरी ने 31 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका ( South Africa ) की ओर से अयाबोंगा खाका ( Ayabonga Khaka ) ने 24 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि मारिजाने काप और नोनकुलुलेको म्लाबा को एक-एक विकेट मिला।
ICC Women’s T20 World Cup : दक्षिण अफ्रीका ( South Africa ) अब फाइनल में न्यूजीलैंड ( New Zealand ) और वेस्टइंडीज ( West Indies ) के बीच दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से भिड़ेगी।