रायपुर। होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। ये ट्रेनें गोंदिया से छपरा और पटना, दुर्ग से निजामुद्दीन और अजमेर के बीच चलाई जाएंगी।
गोंदिया से छपरा एवं पटना के लिए 3 स्पेशल ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 08863/08864 – गोंदिया-छपरा-गोंदिया (12 और 13 मार्च 2025)
- गाड़ी संख्या 08895/08896 – गोंदिया-छपरा-गोंदिया (11 और 12 मार्च 2025)
- गाड़ी संख्या 08897/08898 – गोंदिया-पटना-गोंदिया (11, 12, 13, और 14 मार्च 2025)
दुर्ग से दिल्ली और अजमेर के लिए स्पेशल ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 08760/08761 – दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग (9, 10, 12, और 13 मार्च 2025)
- गाड़ी संख्या 08765/08766 – दुर्ग-मदार जंक्शन (अजमेर)-दुर्ग (9 और 10 मार्च 2025)
किन स्टेशनों से होकर गुजरेंगी ट्रेनें?
गोंदिया-छपरा/पटना स्पेशल: राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, कटनी, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया।
दुर्ग-निजामुद्दीन स्पेशल: रायपुर, बिलासपुर, कटनी, सागर, झांसी, आगरा, मथुरा।
दुर्ग-अजमेर स्पेशल: सवाई माधोपुर, जयपुर, किशनगढ़ होते हुए मदार जंक्शन पहुंचेगी।
होली के मौके पर घर जाने की प्लानिंग कर रहे यात्रियों के लिए ये ट्रेनें बड़ी राहत बन सकती हैं। टिकट बुकिंग जल्द शुरू होने की उम्मीद है, इसलिए समय रहते योजना बना लें!