रायपुर। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान के लिए यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 13,000 से अधिक ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। इनमें से 3,000 स्पेशल ट्रेनें विशेष रूप से इस आयोजन के लिए चलाई जाएंगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से भी पांच जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जो कुल 28 फेरे लगाएंगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों को कन्फर्म बर्थ और सीट की सुविधा देने के लिए दुर्ग से टूंडला तक कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, फतेहपुर और गोविंदपुरी जैसे स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
गाड़ी संख्या 08793, दुर्ग टूंडला कुंभ मेला स्पेशल, 19 जनवरी को रात 19:20 बजे दुर्ग से रवाना होगी। यह ट्रेन रायपुर में 20:10 बजे, भाटापारा में 21:00 बजे, उसलापुर में 22:00 बजे और पेंड्रा रोड में 23:48 बजे पहुंचेगी। अगले दिन, 20 जनवरी को, यह ट्रेन सुबह 11:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और उसी दिन रात 20:15 बजे टूंडला जंक्शन पर समाप्त होगी।