तेज रफ्तार का कहर: बलरामपुर में पिकअप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत

बलरामपुर। जिले में तेज रफ्तार हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के चिरई घाट का है, जहां एक अज्ञात तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

शादी देखने गए थे, लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान फूलसाय कोटपाली निवासी खेलसाय और भंडारी जगिमा पटना निवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक शादी के लिए लड़की देखने गए थे और सबाग से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही शंकरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अज्ञात पिकअप वाहन की तलाश में जुट गई है।

You May Also Like

More From Author