महामाया मंदिर में चाकूबाजी, दो युवक घायल, नवरात्रि की भीड़ में अफरा-तफरी

बिलासपुर। नवरात्रि पर्व की सप्तमी की रात रतनपुर स्थित मां महामाया मंदिर में चाकूबाजी की घटना से अफरा-तफरी मच गई। आपसी विवाद में कुछ युवकों ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनका उपचार जारी है।

घटना के बाद मंदिर परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हालांकि, मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और पुलिस के जवानों ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि रतनपुर में स्थित मां महामाया देवी मंदिर बिलासपुर जिला मुख्यालय से करीब 24 किलोमीटर दूर है। नवरात्रि के अवसर पर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। सप्तमी की रात भारी भीड़ के बीच इस चाकूबाजी की घटना से श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल फैल गया है।

You May Also Like

More From Author