Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

कुबेरेश्वर धाम में भगदड़ से दो महिलाओं की मौत, कई श्रद्धालु बीमार

सीहोर : कुबेरेश्वर धाम में दर्दनाक हादसा हो गया। भगदड़ और अत्यधिक भीड़ के चलते दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य श्रद्धालु गर्मी और घबराहट के कारण बीमार पड़ गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना 6 अगस्त को निकलने वाली कांवड़ यात्रा से पहले की है। यात्रा की अगुवाई प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा कर रहे हैं। लेकिन उससे एक दिन पहले ही श्रद्धालुओं का सैलाब सीहोर के सीवन नदी घाट से कुबेरेश्वर धाम तक उमड़ पड़ा।

गर्मी, उमस और अव्यवस्था ने ली जान
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, भारी भीड़ और गर्मी से श्रद्धालुओं की हालत बिगड़ने लगी। भगदड़ जैसी स्थिति में दो महिलाएं बेहोश होकर गिर गईं, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

8 से 10 अन्य श्रद्धालु भी अस्पताल पहुंचे, जिन्हें चक्कर, घबराहट और सांस की तकलीफ की शिकायत थी।

Exit mobile version