मीनल चौबे के बयान पर सियासी घमासान, कांग्रेस पर मुस्लिमों को वोट बैंक बनाने का आरोप

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के बीच रायपुर से भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे के बयान से सियासी बवाल मच गया है। उन्होंने कांग्रेस पर मुसलमानों को सिर्फ जरूरत के समय इस्तेमाल कर छोड़ देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस मुसलमानों को दूध से मक्खी की तरह निकालकर फेंक देती है।”

रायपुर में महापौर पद की भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे अपने रोड शो के दौरान कांग्रेस पर हमलावर रहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुस्लिम समाज को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती है और जरूरत खत्म होते ही उन्हें किनारे कर देती है।

मीनल चौबे ने यह टिप्पणी पूर्व महापौर एजाज ढेबर के कांग्रेस के प्रचार अभियान से गायब रहने को लेकर की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब एजाज ढेबर से डर लगने लगा है, इसलिए उनके पोस्टर और प्रचार अभियान से उनकी तस्वीर हटाई गई है।

इस बयान पर कांग्रेस नेता और पूर्व पीसीसी चीफ धनेन्द्र साहू ने पलटवार किया। उन्होंने इसे भाजपा की “ओछी मानसिकता” करार दिया और कहा कि कांग्रेस सर्व धर्म समभाव की नीति पर चलती है, जहां हर समुदाय के लोगों को समान स्थान मिलता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एजाज ढेबर और उनकी पत्नी खुद चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए व्यस्तता के कारण वे अभी प्रचार में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन आगे वे जरूर शामिल होंगे।

You May Also Like

More From Author