Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

“छत्तीसगढ़ नहीं छोड़ूंगा” – पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान

Bhupesh Baghel

Bhupesh Baghel

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब के नए प्रभारी बनाए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय स्तर पर नई जिम्मेदारी मिलने के बावजूद वे छत्तीसगढ़ की राजनीति में सक्रिय रहेंगे। रायपुर लौटते ही उन्होंने भाजपा नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा, “किसी को खुश होने की जरूरत नहीं है। मैं छत्तीसगढ़ नहीं छोड़ रहा हूं।”

प्रदेश की राजनीति से दूरी की चर्चाओं को किया खारिज

रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान भूपेश बघेल ने भाजपा नेताओं के उन दावों को खारिज किया, जिनमें कहा जा रहा था कि राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के बाद वे प्रदेश की राजनीति से दूरी बना लेंगे। उन्होंने साफ किया कि नई जिम्मेदारी पार्टी ने दी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे अपने राज्य को छोड़ देंगे।

खड़गे के बयान का किया समर्थन

मीडिया से बातचीत में बघेल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें कहा गया था कि पार्टी नेतृत्व जिसे भी किसी राज्य का प्रभार देता है, उसकी सफलता या असफलता की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। बघेल ने कहा, “इसमें कुछ भी गलत नहीं है। जिम्मेदारी मिलने के बाद आकलन भी जरूरी है।”

Exit mobile version