Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Stock Market : मिनट मिनट बदली बाजार चाल, निफ्टी- सेंसेक्‍स के कंफ्यूज हाल

Stock & Share Market

Stock & Share Market

आज शेयर बाजार की चाल काफी उतार-चढ़ाव वाली रही. शुरुआत में बाजार तेजी के साथ खुला, लेकिन कुछ ही देर में गिरावट शुरू हो गई. हालांकि, थोड़ी देर बाद बाजार फिर से बढ़ने लगा. यह सिलसिला कई बार चला, और करीब 15-15 मिनट पर बाजार की चाल बदलती रही. बैंक निफ्टी, मिडकैप इंडेक्‍स और अन्‍य सेक्‍टर्स में भी यही सिलसिला जारी रहा.

निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के दौरान बीएसई सेंसेक्‍स 11 बजे 72 हजार के ऊपर चला गया. निफ्टी ने भी 21,800 के आंकड़े को पार किया. हालांकि, आज सेंसेक्‍स दिन के उच्‍च स्‍तर से 505 अंक गिरकर 71,645.30 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्‍स दिन के उच्‍च लेवल से 121 अंक गिरकर 21,697 पर बंद हुआ.

शेयर बाजार में टॉप गैइनर और टॉप लॉसर्स की सूची:

टॉप गैइनर

टॉप लॉसर्स

Exit mobile version