Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Stock Market: बाजार में तूफानी उछाल, इन शेयरों ने किया मालामाल

Stock & Share Market

Stock & Share Market

Stock Market : अंतरिम बजट के अगले दिन शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 440.33 अंक मजबूत होकर 72,085.63 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 156.35 अंक चढ़कर 21,853.80 अंक पर रहा। बाजार में सुबह से ही शानदार तेजी देखने को मिली है।

सेंसेक्स ने आज 73 हजार का स्तर भी पार कर लिया और दिन के समय 73,089.40 का हाई लेवल भी छुआ। हालांकि इसके बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली बाजार शुरुआती बढ़त बरकरार नहीं रख सका और अंत में करीब 440 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। दिन में एक समय निफ्टी भी 22,100 के पार चला गया था। मार्केट में बाद में करेक्शन देखने को मिला है। बाजार में बंपर उछाल के बीच बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 3.37 करोड़ रुपये बढ़ गया है।

निफ्टी पर आज 38 और सेंसेक्स पर 21 शेयर हरे निशान पर उछाल के साथ बंद हुए हैं। हालांकि निफ्टी बैंक में आज कमजोरी देखने को मिली है। निफ्टी बैंक आज 0.47 फीसदी कमजोर हुआ है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी आईटी, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी मेटल में दो-दो फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। वहीं निफ्टी ऑयल और गैस में 3 % से ज्यादा की तेजी रही है।

शेयर बाजार में एक फरवरी को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 379.42 लाख करोड़ रुपये था। वहीं आज यानी शुक्रवार को यह उछलकर 382.79 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। निवेशकों की पूंजी में 3.37 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया है।

शेयर बाजार में आज पावरग्रिड, TCS और NTPC के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है। पावरग्रिड के शेयर आज 4 % से ज्यादा उछाल के साथ बंद हुए हैं। टाटा स्टील, विप्रो, रिलायंस और मारूति आदि कंपनियों के शेयरों में भी उछाल देखेन को मिला है। वहीं दूसरी ओर आज एक्सिस बैंक, HDFC Bank, HUL, Paytm, Titan, ITC और भारतीय एयरटेल के शेयरों में गिरावट देखी गई है। यह शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

Exit mobile version