Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

112 वाहन पर असामाजिक तत्वों का पथराव, पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे, इलाके में दहशत

कोरबा। बीती रात बालको क्षेत्र में इवेंट पर जा रहे 112 वाहन पर झाड़ियों में छिपे असामाजिक तत्वों ने अचानक पथराव कर दिया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इस हमले में वाहन चालक और पुलिसकर्मी सुरक्षित बच निकले।

सूचना मिलते ही बालको थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर हमलावर भागने में सफल रहे।

घटना बालको चेक पोस्ट के लाल घाट इलाके की है, जहां सूचना मिलने पर 112 वाहन पहुंचा था। वहां सड़क पर पत्थर रखकर राहगीरों को रोकने की कोशिश की जा रही थी। जैसे ही पुलिस पहुंची, हमलावरों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया।

राहगीरों ने बताया कि रात करीब 12:39 बजे बाइक सवारों पर भी पत्थर फेंके गए, जिससे लोग डरकर भागने लगे। इलाके में रातभर दहशत का माहौल रहा।

Exit mobile version