Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

एबीवीपी के बैनर तले छात्रों ने किया हाईवे जाम, स्कूल-कॉलेज के खुद के भवन नहीं होने से फूटा गुस्सा

गरियाबंद। जिले में स्कूल-कॉलेज के खुद के भवन नहीं होने को लेकर नाराज सैकड़ों छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए नेशनल हाइवे जाम कर दिया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेतृत्व में इस आंदोलन में छात्रों ने प्रशासन और सरकार के रवैए पर नाराज़गी जताई है. छात्रों ने गोहरापदर में जाम किया है. हाईवे जाम के चलते यातायात बाधित हुआ है और आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी के अनुसार, गोहरापदर कॉलेज हाई स्कूल में संचालित है, इसी तरह हायर सेकेंडरी का भी खुद का भवन नहीं है. उरमाल के ठेकेदार निर्माण का टेंडर लेकर भवन का काम बंद कर दिया है. पर्याप्त शैक्षणिक परिसर की मांग लगातार उरमाल और गोहरापदर गांव के छात्र कई साल से करते आ रहे हैं. मांग को लेकर छात्रों का नेतृत्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद करते आ रही है. इसे भाजपा का अनुयायि संगठन माना जाता है.

आंदोलन का नेतृत्व कर रह एबीवीपी के पदाधिकारी क्षितिज नारायण तिवारी ने कहा कि हमें कांग्रेस सरकार लगातार चक्कर लगवाते रही. भाजपा सरकार में महीनों से मांग को रखते आ रहे है. स्थानीय भाजपा नेताओं के माध्यम से भी सरकार तक अपनी बाते पहुंचा रहे हैं. लेकिन हमारी मांगों पर विचार करना तो दूर अब तक किसी ने ठोस आश्वासन तक नहीं दिया. शासन प्रशासन के रवैए से गुस्साए छात्र नेशनल हाइवे 130 सी को गोहरापदर के पास जाम कर दिया है.

प्रदर्शन एबीवीपी कर रही, जिसे रोकने दो दिन पहले प्रशासन ने कई प्रयास किए. लेकिन छात्र केवल ठोस पहल की मांग पर अड़े हुए है. जाम करने वाले छात्र मांगों पर पहल नहीं होते तक अनिश्चित काल तक जाम करने की चेतावनी दिया है.

Exit mobile version