शिक्षक की गलती से छात्रा का भविष्य दाव पर, बायो की छात्रा को थमाया आर्ट्स का एडमिट कार्ड

मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षा को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. स्कूल प्रशासन की गलती से एक छात्रा का पूरा साल दांव पर लग गया है. 12वीं की छात्रा ने प्राचार्य पर आरोप लगाया है कि उसने पूरे साल बायो की पढ़ाई की है, लेकिन जब परीक्षा देने की बारी आई तो उसके हाथ में आर्ट विषय का प्रवेश पत्र थमा दिया गया है. यह पूरा मामला रीवा के जवा तहसील के सितलहा संकुल अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चांदी का है.

12वीं की पढ़ाई करने वाली सीमा सेन पूरे साल बायो की पढ़ाई करती रही. इतना ही नहीं, स्कूल द्वारा आयोजित कराई गई त्रैमासिक और अर्धवार्षिक परीक्षा में उसने बायो की ही परीक्षा दी थी. जब बोर्ड परीक्षा की बारी आई तो आर्ट ग्रुप का प्रवेश पत्र छात्रा को विद्यालय द्वारा पकड़ा दिया गया.

सीमा ने बताया कि वह शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चांदी में ही पढ़ाई कर रही थी. 11वीं में आर्ट विषय से पढ़ाई करने के बाद छात्रा ने 12वीं में बायो से पढ़ाई करने के लिए प्राचार्य से निवेदन किया था. स्कूल प्रबंधन द्वारा सब्जेक्ट चेंज करने के लिए 1500 रुपये की फीस भी ली गई थी. शुल्क जमा करवा कर बायो की पढ़ाई करवाना भी शुरू करवा दिया था. लेकिन, जब बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र आया तो वह आर्ट विषय का निकला. छात्रा का आरोप है कि जब उसने इस विषय की जानकारी प्राचार्य से मांगी तो प्राचार्य ने गोल-मोल जवाब दिया. सीमा ने बताया कि एक तरह से वह परीक्षा से वंचित हो गई है.

You May Also Like

More From Author