छत्तीसगढ़ में कॉलेज एडमिशन की अंतिम तिथि बढ़ी : अब 5 सितंबर तक मिलेगा मौका

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा के निर्देश पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2025 तय की गई है।

पहले प्रवेश की अंतिम तिथि 14 अगस्त निर्धारित थी, लेकिन सीटें रिक्त रहने की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया। नई तिथि से उन छात्रों को राहत मिलेगी जो किसी कारणवश समय पर प्रवेश नहीं ले पाए थे। अब वे 5 सितंबर तक नामांकन कर सकेंगे।

शासन के इस निर्णय का स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने कहा कि इससे हजारों विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित होगा और उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश की प्रति सभी विश्वविद्यालयों, शासकीय महाविद्यालयों एवं संबंधित अधिकारियों को भेज दी है।

You May Also Like

More From Author