रायपुर साइंस कॉलेज में खराब रिजल्ट को लेकर छात्रों का हंगामा, प्रिंसिपल ने दिए आश्वासन

रायपुर। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज में शनिवार को खराब रिजल्ट से नाराज छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्र-छात्राओं ने प्रिंसिपल दफ्तर में घुसकर नारेबाजी की और उत्तरपुस्तिकाओं की पुनः जांच की मांग उठाई। इस दौरान कॉलेज परिसर में पुलिस बल भी तैनात रहा।

दरअसल, हाल ही में घोषित परीक्षा परिणाम में करीब 170 छात्र फेल हो गए हैं, जबकि एटीकेटी के साथ मिलाकर कुल लगभग 355 छात्रों का रिजल्ट प्रभावित हुआ है। इससे नाराज होकर छात्र सुबह 10 बजे से प्रिंसिपल दफ्तर पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे।

छात्रों का आरोप है कि रिजल्ट में धांधली हुई है। उनका कहना है कि उत्तरपुस्तिकाएं सही तरीके से चेक नहीं की गईं और पोर्टल में तकनीकी खामियों के कारण परिणाम गड़बड़ आए हैं। इससे उनकी पढ़ाई और भविष्य दोनों प्रभावित हो रहे हैं।

छात्रों के प्रदर्शन के बाद साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल अमिताभ बैनर्जी ने कहा कि छात्रों की मांगों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि तीन दिन के भीतर समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा। साथ ही, ऑनलाइन रिजल्ट में आए संभावित तकनीकी फॉल्ट की जांच भी करवाई जाएगी।

You May Also Like

More From Author