बेखौफ स्टंटबाजी: स्कॉर्पियो की बोनट पर बैठकर किया खतरनाक प्रदर्शन, वीडियो वायरल

जांजगीर-चांपा। जिले में पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद स्टंटबाजों के हौसले कम नहीं हो रहे हैं। ताज़ा मामला पामगढ़ से सामने आया है, जहां कुछ युवकों ने सड़क पर खुलेआम खतरनाक स्टंट कर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल दी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि एक युवक स्कॉर्पियो वाहन की बोनट पर बैठा है, जबकि गाड़ी सड़क पर तेज़ रफ़्तार से दौड़ रही है। यह नज़ारा पामगढ़ के मुख्य मार्ग का बताया जा रहा है, जहां यह स्टंटबाजी बीच सड़क पर की गई।

मामला सामने आने के बाद पामगढ़ पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाहन और स्टंट करने वाले युवकों की पहचान की जा रही है। उनकी पहचान होते ही मोटर व्हीकल एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like

More From Author