एटीएम लूट की कोशिश नाकाम: कुल्हाड़ी से तोड़ रहा था मशीन, मौके पर ही पकड़ा गया आरोपी

सुकमा। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टर कार्यालय परिसर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को लूटने की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी ने कुल्हाड़ी से एटीएम को तोड़ पैसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन सायरन बजते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे दबोच लिया।

घटना देर रात करीब 2 बजे की है, जब बॉम्बे स्थित हेड क्वार्टर में एटीएम अलार्म एक्टिव हुआ। इसके बाद जिले के आला अधिकारियों को तत्काल सूचना दी गई और पुलिस अलर्ट हो गई।

पुलिस वाहन को आते देख आरोपी देवेंद्र यादव भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया

कौन है आरोपी?

गिरफ्तार आरोपी की पहचान देवेंद्र यादव, निवासी सूर्यपाल गांव, थाना कूकानार, के रूप में हुई है। आरोपी ने अकेले ही वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी।

एफआईआर दर्ज, जांच जारी

सुबह घटना की जानकारी मिलते ही बैंक के कर्मचारी थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके पीछे कोई अन्य व्यक्ति या गिरोह तो नहीं है।

You May Also Like

More From Author