सुकमा, छत्तीसगढ़: गणतंत्र दिवस के 76वें वर्ष पर सुकमा के नक्सल प्रभावित गांव तुमालपाड़ में इतिहास रच दिया गया। यहां पहली बार तिरंगा लहराया गया और ग्रामीणों ने निर्भय होकर पूरे उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया।
आजादी के बाद से नक्सलियों के डर के कारण यहां कभी तिरंगा नहीं फहराया गया था। लेकिन इस बार सीआरपीएफ की 74वीं वाहिनी के कमांडेंट हिमांशु पांडे के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पहली बार राष्ट्रीय पर्व का आयोजन किया।
इस मौके पर कमांडेंट पांडे ने गणतंत्र का महत्व समझाते हुए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया। तिरंगा फहराने के बाद सुरक्षा बलों ने मिठाई बांटी और क्षेत्र में खुशी का माहौल छा गया।