सुकमा। छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल में नक्सलियों द्वारा मनाए जा रहे शहीदी सप्ताह के बीच सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सोमवार सुबह से सुकमा के जंगलों में डीआरजी, सीआरपीएफ और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने सर्चिंग के दौरान नक्सलियों को घेरा, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण और सीआरपीएफ के डीआईजी आनंद सिंह राजपुरोहित लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
बता दें कि नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त तक अपने मारे गए साथियों की याद में शहीदी सप्ताह मना रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षाबलों ने इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया था, जिसके दौरान यह मुठभेड़ हुई।
सुरक्षा एजेंसियों ने पहले से ही शहीदी सप्ताह के दौरान नक्सली गतिविधियों में इजाफे की आशंका जताई थी। ऐसे में बस्तर क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। मुठभेड़ से संबंधित विस्तृत जानकारी और आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।