सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। घटनास्थल से AK-47, SLR, INSAS राइफल, .303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर, बीजीएल लॉन्चर सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है।
यह मुठभेड़ डीआरजी सुकमा और सीआरपीएफ के संयुक्त बलों द्वारा बीजापुर ऑपरेशन के तहत की गई। अधिकारियों के अनुसार, मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है।
इस मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान घायल हुए हैं, हालांकि उनकी स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है और वे खतरे से बाहर हैं।
कैसे हुई मुठभेड़?
28 मार्च 2025 को जिला सुकमा के थाना केरलापाल क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। 29 मार्च की सुबह 08 बजे से दोनों ओर से भारी गोलीबारी जारी है।