सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में मंगलवार को बड़ी सफलता मिली है। यहां कुल 20 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिनमें 9 महिलाएं और 11 पुरुष शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वालों में 1 एसीएम, 4 पार्टी सदस्य और 15 अग्र संगठन सदस्य शामिल हैं। इनमें से एक महिला नक्सली PLGA बटालियन की सक्रिय हार्डकोर सदस्य रही है।
33 लाख के इनामी नक्सली शामिल
सरेंडर करने वालों में से 2 नक्सलियों पर 8-8 लाख, एक पर 5 लाख, 4 पर 2-2 लाख और 4 नक्सलियों पर 1-1 लाख का इनाम घोषित था। इस तरह कुल ₹33 लाख के ईनामी नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है।
ऑपरेशन और योजनाओं का असर
सुरक्षा बलों द्वारा लगातार चलाए जा रहे सर्चिंग ऑपरेशन से नक्सलियों पर दबाव बढ़ा है। साथ ही, सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति तथा “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर नक्सलियों ने हथियार डाल दिए।
आज सभी नक्सलियों ने सुकमा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ने का ऐलान किया।