सुकमा: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

सुकमा : नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुकमा जिले में सुरक्षाबल ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया और उनके छुपाए गए भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामग्रियों को बरामद किया।

मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को करीगुड़म के जंगल में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने आपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन में 50 वाहिनी सीआरपीएफ और जिला बल की टीम शामिल थी।

सुरक्षाबलों ने जंगल/पहाड़ी से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री और अन्य डंप सामग्री जब्त की। बरामद किए गए हथियारों में एलएमजी, एके-47 राइफल, एसएलआर राइफल, 9 एमएम पिस्टल, 12 बोर की बंदूक, ग्रेनेड और विस्फोटक शामिल हैं।

You May Also Like

More From Author