सुकमा। आज़ादी के 78 साल बाद इतिहास रचते हुए छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा के तुमलपाड़ गांव में पहली बार तिरंगा शान से लहराया गया। अब तक यहां नक्सलियों के खौफ के कारण कभी ध्वजारोहण नहीं हो पाता था। लेकिन इस बार सुरक्षा बलों और ग्रामीणों के आपसी सहयोग से यह सपना हकीकत बन गया।
आजादी का पर्व यहां हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। गांव के बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के रंग में रंग गए। गांव की गलियों में देशभक्ति के गीत गूंजते रहे और माहौल बिल्कुल बदल गया। ग्रामीणों ने पहली बार न केवल ध्वजारोहण किया, बल्कि शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और पूरे जोश के साथ राष्ट्रगान गाया।