Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

BIG NEWS : गर्मी के कारण बढ़ी छुट्टियां, अब इस दिन तक स्कूल रहेंगे बंद

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पड़ रही तीव्र गर्मी और लू को देखते हुए शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य के सभी स्कूलों में 25 जून तक अवकाश की घोषणा की है। इसका मतलब है कि अब सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल 25 जून तक बंद रहेंगे और 26 जून से खुलेंगे।

यह फैसला प्रदेश में बढ़ते तापमान और लू को देखते हुए लिया गया है, जिससे लोगों को, खासकर बच्चों को काफी परेशानी हो रही है।

श्री अग्रवाल ने कहा, “छत्तीसगढ़ में गर्मी और लू के कारण ये फैसला लिया गया है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गर्मी अपने पीक पर है। ज्यादातर लोग गर्म होते मौसम से परेशान हैं। लू और धूप से आम लोगों को दिक्कत हो रही है। बच्चों को गर्मी में होने वाली परेशानी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। अभिभावकों में भी बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी हुई है।”

Exit mobile version