CG By Election : छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने सुनील सोनी को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. सोनी मौजूदा सांसद औऱ पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के करीबी माने जाते हैं.
रायपुर दक्षिण विधानसभा रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई है. कयास लगाए जा रहे थे कि यहां से अग्रवाल के किसी करीबी को मौका दिया जाएगा. सुनील सोनी पहले भी रायपुर के सांसद रहे हैं. अब वह विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगे. सोनी रायपुर के महापौर भी रह चुके हैं.